एंबुलेंस ड्राइवर ने रॉन्ग साइड में दौड़ाई गाड़ी, हादसा हुआ FIR दर्ज.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 7, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बिलासपुर - मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के नेहरू चौक पर पलट जाने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस घटना को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है और कलेक्टर एसपी को जवाब दाखिल करना है। एम्बुलेंस में जीपीएम जिले के पतगवा गांव के मरीज कमल कश्यप को सिम्स हॉस्पिटल से एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। नेहरू चौक के पास रेड सिग्नल के दौरान एंबुलेंस के चालक हुसैनी ने एम्बुलेंस वैन को रॉन्ग साइड से आगे बढ़ाया। इसी दौरान वह पलट गई। इसके चलते मरीज कमल कश्यप, उसकी पत्नी अनीता और मरीज की चाची जयमति बाई को चोटें आई। पुलिस ने जयमती बाई की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर अपराध दर्ज किया है।





.jpg)








