प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने का आरोप, 7 दिनों में मांगा जवाब...
- ANIS LALA DANI
- Nov 17, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां 230 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है वहीं दूसरी ओर बीजेपी जिला महामंत्री को पार्टी ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप की वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है। साथ ही उन्हें इस मामले में सबूत पेश करने के लिए कहा गया है। साक्ष्य नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
दरअसल आज रायसेन से बीजेपी के जिला महामंत्री बलराम मालवीय को पार्टी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने में उनकी संलिप्तता है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने उन्हें नोटिस दिया है और 7 दिन के भीतर लिखित साक्ष्य देने को कहा है।
बता दें कि आज मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। रायसेन जिले की सांची विधानसभा सीट से बीजेपी ने जहां प्रभुराम चौधरी को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने डॉक्टर सीजी गौतम को मैदान में उतारा था।