सरायपाली राम जानकी मंदिर परिषद में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलस यात्रा का हुआ आयोजन...
- ANIS LALA DANI

- Dec 31, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक अवसर पर आज 500 वर्ष के कठिन तपस्या के बाद अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरायपाली नगर राम जानकी मंदिर परिषद में 235 अक्षत कलस का धर्म जागरण प्रमुख,धर्म की रक्षा तथा राम लला के प्रति आस्था, विश्वास, प्रेम का ज्योत जगाने जमीनी स्तर पर, जन-जन तक सन्देश पहुँचाने का काम कर रहे योगेश शर्मा को पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ, पूरे सरायपाली एवं ग्रामों में हर्षित माहौल रहा और युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला |





.jpg)







