अजय श्रीवास्तव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के नए जेलर होंगे....
- ANIS LALA DANI

- Jan 6, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रांची - बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के नए जेलर अजय श्रीवास्तव को बनाया गया है, आपको बता दें कि अजय श्रीवास्तव गढ़वा जेल के जेलर के रूप में पदस्थापित थे, शुक्रवार को कारा निरीक्षणालय ने आदेश जारी किया है | आज गढ़वा जेल से उन्हें विरमित कर दिया जायेगा |
बीते दिन (5 जनवरी) को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी द्वारा जेल के अंदर से कॉल करने मामले में जेल आईजी ने एक कार्रवाई की थी, इस कार्रवाई में जेल आईजी ने जेलर प्रमोद कुमार सहित तीन लोगों को निलंबित किया था | निलंबित लोगों में जेलर प्रमोद कुमार के सीनियर वार्डन अवधेश और कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार के नाम शामिल थे |





.jpg)








