महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने दिया इस्तीफा....
- ANIS LALA DANI
- Dec 4, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कांग्रेस सरकार से उपकृत अफसरों के इस्तीफे होने लगे हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद रात ही महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने भी राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है। इधर संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ आलोक शुक्ला भी आज अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज रहे हैं। इससे पहले उन्होंने देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी का बंगला खाली कर लिया है। बंगले से पूरा सामान लेकर टेमरी अपने निजी आवास पर ले गए हैं।