रायपुर के एक रंगोली आर्टिस्ट ने बनाई विराट कोहली की रंगोली...
- ANIS LALA DANI
- Nov 19, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर- रायपुर के एक रंगोली आर्टिस्ट ने विराट कोहली की रंगोली बनाई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव के विशाल कालोनी में मंत्रोत्चार के साथ हवन पूजन किया जा रहा है. वहीं राजीम के त्रिवेणी संगम स्थित बाबा कुलेश्वरनाथ की लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. शंख, डमरू और मृदंग बजाकर विश्व कप में भारत की जीत के लिये पूजा कर रहे हैं |
रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी रंगोली आर्टिस्ट सिद्धार्थ सोनी ने विराट कोहली की रंगोली बनाई है. सिद्धार्थ ने ये रंगोली ने 48 घंटे में तैयार की है. ODI World Cup में विराट कोहली के 50th century कम्प्लीट होने पर विराट कोहली को सिद्धार्थ सोनी ने डेडिकेट किया है |