ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग....
- ANIS LALA DANI

- Jan 23, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सोमवार की देर शाम को एक पार्ट्स दुकान में भीषण आग लग गई और लाखों का माल जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के जशपुर रोड स्थित सत्यम पॉवर टूल्स में अचानक आग लग गई। सोमवार को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जशपुरनगर बंद था।
इस वजह से काफी देर तक किसी को यह पता ही नहीं चल पाया कि दुकान में आग लगी है। शाम को करीब साढ़े 7 बजे स्थानीय लोगों को दुकान में आग लगने का अंदेशा हुआ, तब जाकर लोग जुटे और आग बुझाने की मुहिम शुरू हुई, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत में फायर बिग्रेड रहने के बावजूद मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचने में डेढ़ घण्टे लग गए और जब तक मौके पर दमकल पहुँचती, सारा माल जलकर खाक हो चुका था।





.jpg)








