चलते ट्रक में टायर के फटने से लगी भीषण आग...
- ANIS LALA DANI
- Jan 8, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
सुकमा - चलते ट्रक में टायर फटने के बाद भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज फैली की ट्रक में पुरी तरह से आग पूरे ट्रक में फैल गई। जिसके बाद ड्राइवर और हेल्पर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई |
आग लगने का कारण टायर फटना बताया जा रहा है. सुकमा जिला के पकेला के पास NH 30 में ये घटना हुई है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई।