कुत्तों के झुंड ने बच्चे को सिर से लेकर पैर तक नोच-नोच कर किया लहुलुहान...
- Altamash Dani
- Feb 13, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
यूपी के कानपुर में आवारा कुत्तों का आतंक । कानपुर में एक आठ साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा भागते हुए जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद कुत्तोंं का झुंड बच्चे पर टूट पड़ा। कुत्तों का झुंड बच्चे को घसीटकर ले जाने की फिराक में थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी, तो डंडा लेकर दौड़ाया। कुत्तों के झुंड ने बच्चे को सिर से लेकर पैर तक लहुलुहान कर दिया। बच्चे के शरीर पर दर्जनों जख्मों के निशान हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित बर्रा-2 दुर्गा पूजा पार्क में रहने वाले उमेश कुमार प्राइवेट कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को उनका आठ वर्षीय बेटा मंदिर जा रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चा जान बचाकर भागा, तो दहशत में आकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद कुत्तों का झुंड बच्चे पर टूट पड़ा, उसे घसीटकर ले जाने का प्रयास करने लगे। इस घटना में बच्चा लहुलुहान हो गया। स्थानीय लोग डंडा लेकर कुत्तों को नहीं भगाते, तो बच्चे की जान ले लेते।





.jpg)








