एक किसान पर बाघ ने हमला कर मार डाला, अधखायी लाश देख लोगों में मचा हड़कंप...
- ANIS LALA DANI

- Jan 5, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
पीलीभीत - बाघ जंगल से बाहर आया और उसे नई जिंदगी मिली. खेत में काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर मार डाला। अधखायी लाश मिली तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
यह घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मारा रेंज से सटे पुरन्या दीपनगर गांव की बताई गई है। जानकरी के अनुसार, मोहल्ले का रहने वाला स्वरूप सिंह शुक्रवार सुबह अपने खेत पर काम कर रहा था।
बंदर भी खेत में पहुंच गए थे। ऐसे में बंदर भी भागने लगे. इसी बीच जंगल से निकलकर एक बाघ खेत में पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया. बाघ के हमले की आवाज तेज हो गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वहां एक किसान का अधखाया शव मिला. वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।





.jpg)








