बांग्लादेशियों का फर्जी दस्तावेज बनाकर इराक भेजने वालों पर मानव तस्करी का केस दर्ज...
- ANIS LALA DANI
- Feb 27
- 1 min read
०... मानव तस्करी मामला।
०... मुल्तान बांग्लादेश के निवासी ।
०..छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवास कर रहे थे ।
०...नागरिकता के सभी दस्तावेज बनवा रखे थे
०...रायपुर पुलिस की पैनी नज़र।
रिपोर्टर- नवैज़ अहमद खान की कलम से:-
रायपुर,,,,
.....बांग्लादेशियों का फर्जी दस्तावेज बनाकर इराक भेजने वालों पर मानव तस्करी का केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में धारा बढ़ा दी है। हालांकि अब तक फर्जी दस्तावेज बनाने वाले शेख अली को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। वह भेद खुलने के बाद से फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश में झारखंड, पं. बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की है। अब तक क्लू नहीं मिल पाया है। इसमें कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन तीनों भाई हैं। तीनों मूलत: बांग्लादेश के रहने वाले है। तीनों ने टिकरापारा में निवास करने का दस्तावेज तैयार किया है। आधार कार्ड और वोटर आईडी यहीं की बनवायी है। उसके आधार पर पहले पासपोर्ट और वीजा बनवाया। वही नहीं बहुत से सरकारी विभाग को भी जांच के दायरे में रखा गया है....
इस मामले में डॉ लाल उमेद सिंह एसएसपी रायपुर ने कहा.......