पिथौरागढ-पलेटा इलाके में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरी...
- ANIS LALA DANI

- Dec 21, 2023
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
उत्तराखंड- उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हादसा पिथौरागढ-पलेटा इलाके के पास हुआ जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया, पुलिस ने शवों का पंचनामा कर जेल भेज दिया |
मृतक की पहचान हरीश कापरी के पुत्र रॉबिन कापरी के रूप में की गयी. उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ, हरीश कापड़ी पुत्र केदारनाथ दत्त कापड़ी, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ, रोहित, उम्र 25 वर्ष, निवासी पिथौरागढ।
बुधवार को पिथौरागढ़ जिला नियंत्रण केंद्र से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि पलेटा क्षेत्र के पास एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुनील चंद अपनी रेस्क्यू टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कार (यूके05 ई 1903) अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 03 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और खाई में उतरकर शवों तक पहुंची और बड़ी मुश्किल से उन्हें स्ट्रेचर पर रखकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया और जिला पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मोर्चरी भेज दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी |





.jpg)








