7 चोर गिरफ्तार, सभी आपस में रिश्तेदार...
- ANIS LALA DANI

- Jan 23, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कवर्धा - पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | दुकान और सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है | शातिर चोरों के पास से 12 बाइक, 1 पिकअप वाहन, टीवी, लेपटॉप, फ्रिज, कूलर, एसी समेत दैनिक उपयोगी का तीन ट्रक सामान बरामद किया है. चोरी किए हुए सामानों की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है | ये सभी चोर एक ही परिवार के हैं. पिता, दो पुत्र, साढू और दोस्त मिलकर चोरी की वारदात की अंजाम देते थे. 3 माह में इन चोरों ने कवर्धा जिले के अलावा अलग-अलग जिले में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. दरअसल, ये शातिर चोरों ने विगत 3 माह से चोरी की वारदात की घटना करके पुलिस की नाक में दम कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है |





.jpg)








