छत्तीसगढ़ के 51 राष्ट्रीय खिलाड़ियों का ट्रेन में अपमान...
- ANIS LALA DANI
- Dec 24, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली गए छत्तीसगढ़ के 51 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर सफर करना पड़ा। बच्चों ने कहां की जो मैडम उन्हें दिल्ली लेकर गई थी वह पहले ही छत्तीसगढ़ लौट आई थी। छोटे-छोटे बच्चों के साथ हुए घटना की चर्चा आज पूरे प्रदेश में है।
राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्टिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली ले जाया गया पर अव्यवस्थाओं को लेकर बच्चे इतने दुखी है कि दुबारा कही बाहर जाने के नाम से भी उन्हें डर लगने लगा है। बच्चों को दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक का सफर बोगी के वॉशरूम के पास बैठकर करना पड़ा। जवाबदार जो बच्चों को लेकर आप साथ अपनी जवाबदारी में लेकर दिल्ली गए थे वो उन्हें वही छोड़कर वापस आ गए थे।