40 वी एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता अंतिम दौर में...
- ANIS LALA DANI

- Jan 14, 2024
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
40 वी एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीयतीरंदाजी प्रतियोगिता अंतिम दौर में चल रही है, आज इंडियन वर्ग का टूर्नामेंट इंडिविजुअल समाप्त हो गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की एक तीरंदाज को मेडल मिलना तय हो गया
मुरारका ने कहा की कल मिक्स टीम और इंडियन वर्क टीम का और इंडिविजुअल का गोल्ड मेडल मैच है

मुरारका ने आगे कहा कि आज खेल एवं युवा कल्याण की डायरेक्टर श्वेता सिंह और साई के इंचार्ज त्रिपाठी भारतीय तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष विद्यार्थी जो कि मध्य प्रदेश से हैं उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के टेक्निकल ऑफिशल कोच मैनेजर को उनके किए गए कार्य स्वरूप के लिए पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न दिया गया और अंत में श्वेता सिंह मैडम को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर 35 प्रदेशों से आए हुए को कोच मैनेजर, तीरंदाज, ऑफिशल, तालिया की गड़गड़ाहट से सब का स्वागत किया कल टूर्नामेंट का आखिरी दिन है शाम 4:00 बजे पुरस्कार वितरण है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के खेल मंत्री टंकराम वर्मा, बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास मंत्री, सभी की उपस्थिति में कल का पुरस्कार कार्यक्रम संपन्न होगा,





.jpg)







