308 कार्टन विदेशी शराब हुआ जब्त...
- ANIS LALA DANI

- Dec 6, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. अब गोपालगंज में पुलिस ने पंजाब से मैगी की आड़ में छिपाकर लायी जा रही 308 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने की है.
जानकारी के मुताबिक, कुचायकोट थाना को सूचना मिली थी कि मैगी की आड़ में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार आ रही है. इसके बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने NH-27 पर वाहनों की जांच शुरू की. जांच के दौरान एक ट्रक से करीब 308 कार्टन से 2700 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर लिया गया. ट्रक में मैगी के कार्टन के बीच शराब को छिपाकर रखा गया था.





.jpg)







