ट्रक और बस में आमने-सामने की भिड़ंत से 30 यात्री घायल, वहीं एक महिला की मौत...
- ANIS LALA DANI

- Jan 31, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - अभनपुर क्षेत्र के भरेंगाभांठा चौक पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बस में आमने-सामने की भिड़ंत से 30 यात्री घायल हुए हैं. इनमें 6 लोग गंभीर हैं. वहीं एक महिला की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची |
11 घायलों को रायपुर मेकाहारा लिया गया है. वहीं बाकी लोगों का स्थानीय अभनपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में तर्री निवासी एक महिला की मौत हुई है |





.jpg)








