तालाब में डूबने से युवक की मौत.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
तुमगांव - थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, पुलिस से मिली 7 जनवरी को भोरिंग निवासी गगन दीप ढ़ीमर पिता अशोक उम्र 20 साल गाँव के दर्री तालाब में डूब गया. उसे पानी से निकालकर शासकीय अस्पताल तुमगांव ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है |





.jpg)







