2 लड़कों को रौंदा, पिकअप का कहर....
- ANIS LALA DANI
- Jan 7, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कोरबा - जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो नाबालिगों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा ग्राम लामपहाड़ के पास हुआ. घटना लेमरू थाना क्षेत्र की है |
दोनों दोस्त 15 वर्षीय सुमित कुजूर और 16 वर्षीय सुरेंद्र कुजूर एक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी ग्राम लामपहाड़ के पास एक मोड़ पर पिकअप वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, दुर्घटना में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके जांघ की हड्डी टूट गई है. सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है |